देहरादून : बड़ी खबर स्वास्थ्य विभाग से है जहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों का तबादला किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाए जाने को लेकर पत्र सार्वजनिक होने के बाद विवादों में आए मामले का असर हो गया है। आज शासन ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रामगोपाल नौटियाल को हटाकर प्रोफेसर टीवी एवं चेस्ट विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में नई तैनाती दी है।
इसके अलावा डॉ अरुण जोशी जोकि प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पद पर थे उनकी नई तैनाती वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कॉलेज हल्द्वानी का दायित्व मिला है और अब तक मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का दायित्व संभाल रहे डॉक्टर चंद्रप्रकाश को प्रभारी प्राचार्य सोवन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा बनाया गया है।