- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल के शपथ ग्रहण को लेकर बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने राज्यपाल पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने नवनियुक्त राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सीएम समेत कई कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
शपथ कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई कैबिनेट मंत्री समेत शासन के आला अधिकारी और सेना से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि आज उत्तराखंड को 8वें राज्यपाल के रुप में एक रि. सैन्य अधिकारी मिला है।
- Advertisement -
वीर सिपाहियों के परिवार के साथ रहकर मैं उनकी सेवा करूँगा-राज्यपाल
राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल रि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि वीर सिपाहियों के परिवार के साथ रहकर मैं उनकी सेवा करूँगा और साथ ही बच्चियों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करुंगा। नवनियुक्त राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं है और वो राज्यपाल के रुप में राज्य मं लघु उद्योग को बढ़ावा देंगे। कहा कि सैन्य सुविधाओं को उत्तराखंड में और विकसित किया जाएगा।
राज्यपाल ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड अंतराष्ट्रीय सीमाओं से लगा है औऱ कनेक्टिविटी पर उनका पूरा फोकस रहेगा।