पटना और बेंगलूरू के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक की मेजबानी शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्भव ठाकरे करेंगे।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इस बैठक में मेजबान के तौर पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उनके साथ होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान दलों से अपने मतभेदों को दूर करने की उम्मीद है, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं।
ये दल है इंडिया गठबंधन में शामिल
बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुख, आप जदयू, राजद, झामुमो, राकांपा, शिवसेना, सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, माकपा, भाकपा, रालोद, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, वीसीके, आरएसपी, भाकपा- माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस, अपना दल और मणिथनेया मक्कल काची शामिल हैं।