International News : हमास के बाद लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला ने किया इस्राइल पर हमला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हमास के बाद लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला ने किया इस्राइल पर हमला

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
After Hamas, Lebanese terrorist group Hezbollah attacks Israel

इस्राइल सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने वहां ताबड़तोड़ रॉकेट छोड़े और अब लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है।

जानकारी के अनुसार लेबनान ने इस्राइली इलाकों में मिसाइलें और मोर्टार से हमला किया है। वहीं लेबनान की तरफ से दागी गई मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में आकर गिरी हैं। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इस्राइली सेना का कहना है कि आईडीएफ इस तरह के हमले की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारी कर रहा था। सैनिक लेबनान सीमा पर मौजूद हैं। 

तीन इस्राइली सैन्य ठिकानों को निशाना

जानकारी के अनुसार एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इस्राइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इस्राइली सेना ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी और कहा कि उसने तोपखाने हमलों से जवाब दिया। सेना ने कहा कि उसने इलाके में हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे के खिलाफ ड्रोन हमला किया।

लेबनान और इस्राइल दुश्मन देश

बता दें कि लेबनान और इस्राइल दोनों ही देश एक दूसरे को दुश्मन देश मानते हैं। दोनों के बीच हुए संघर्ष के बाद 2006 में एक शांति समझौता हुआ, जिसके बाद से ही शांति बनी रही है। मगर हाल के सालों में लेबनान की तरफ से छोटे-मोटे मिसाइल हमले इस्राइल की ओर किए जाते रहे हैं। इस्राइल भी इसका जवाब देता रहा है। अधिकतर हमलों के पीछे हिज्बुल्ला का हाथ होता है, जो लेबनान में काफी ज्यादा एक्टिव है। पश्चिमी मुल्कों ने हिजब्बुला को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। 

इस्राइल और फिलीस्तीन का युद्ध जारी

इस्राइल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं।

Share This Article