Highlight : JNU के हॉस्टल में रामनवमी को परोसा नॉनवेज, मारपीट, मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

JNU के हॉस्टल में रामनवमी को परोसा नॉनवेज, मारपीट, मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
jnu

jnu

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार की रात हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

रविवार की रात जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में रामनवमी के मौके पर मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर विवाद हो गया था।

नॉनवेज परोसे जाने के बाद एबीवीपी और वामपंथी विचारधारा के छात्रों के बीच कहासुनी शुरु हुई जो कुछ देर बाद हाथापाई में बदल गई।

इस हाथापाई में कई छात्रों को चोटें आईं हैं। वामपंथी विचारधारा के लगभग 50 छात्रों को चोट लगने का दावा किया जा रहा है वहीं एबीवीपी के भी एक दर्जन से अधिक छात्रों को चोटें पहुंची हैं।

हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इन वीडियोज में कई छात्रों को चोटें दिख रहीं हैं। हालांकि अधिकारियों ने इन वीडियोज की पुष्टि नहीं कर रहें हैं।

Share This Article