सैय्यद हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद अब हिजबुल्लाह को नया चीफ मिल गया है। अब हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन को ही हिजबुल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। आज हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाने का ऐलान किया गया है। आइये जानते हैं हिजबुल्लाह के नए चीफ के बारे में।
सफीद्दीन अपने करिश्माई नसरल्ला ने काफी मिलता जुलता है, लेकिन वह उससे कई साल छोटा है। रिपोर्ट में मिली सूत्र की जानकारी के मुताबिक सफीद्दीन ग्रे- दाढ़ी रखा है और चश्मा लगाता है। वह ही हिजबुल्लाह के इस शीर्ष पद के लिए सबसे संभावित उम्मीदवार था।
आतंकवादियों की सूची में है सफीद्दीन
संयुक्त राज्य अमेरिका और सऊदी अरब ने साल 2017 में सफीद्दीन को आतंकवादियों की नामित सूची में डाल दिया था, जो हिजबुल्लाह की शक्तिशाली निर्णय लेने वाली शूरा परिषद का सदस्य है। अमेरिकी वित्त विभाद ने उसे हिजबुल्लाह संगठन में एक वरिष्ठ नेता और इसकी कार्यकारिणी का प्रमुख सदस्य बताया है। जबकि नरसल्लाह की मौत के बाद से हिजबुल्लाह के उपप्रमुख नईम कासेम ने स्वचालित रुप से हिजबुल्लाह का नेतृत्व संभाल लिया था। अब शूरा परिषद को एक नए महासचिव का चुनाव करने के लिए बैठक करनी होगी।
सफीद्दीन का बेटा ईरानी जनरल का दामाद
एक रिपोर्ट के मुताबिक खास बात यह है कि सफीद्दीन का बेटा ईरानी जनरल का सगा दामाद है। सफीद्दीन के बेटे की शादी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी ऑपरेशन शाखा के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई है। साल 2020 इराक में अमेरिकी हमले में जनरल कासिम मारे गए थे। सफीद्दीन के पास सैय्यद की उपाधि उनकी काली पगड़ी है, जो उसे नसरल्लाह की तरह पैंगबर मोहम्मद के वंशज के रुप में चिन्हित करती है। सालों तक छुपे रहने वाले नसरल्लाह के विपरीत सफ़ीद्दीन हाल के राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में खुले तौर पर दिखाई देता रहा है।