Entertainment : ‘भूल भुलैया' के बाद 'राउडी राठौर' से भी क्या हो सकती है अक्षय कुमार की छुट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘भूल भुलैया’ के बाद ‘राउडी राठौर’ से भी क्या हो सकती है अक्षय कुमार की छुट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला रोल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AKSHAY-SIDDHARTH-compressed

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस के लिए अभिनेता से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही हैं। अक्षय की फिल्म राउडी राठौर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इसी के लेकर एक खबर है। खबरों के मुताबिक फिल्म के मेकर्स राउडी राठौर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।

फिल्म के सीक्वल में नहीं होंगे अक्षय कुमार

बता दें की फिल्म मेकर शबीना खान रउडी का सीक्वल बनाने का प्लान कर रही है। खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म से जुड़े पेपर वर्क पूरे हो गए हैं।

एक्टर्स और डायरेक्टर्स से बातचीत चल रही है। फिल्म में सिद्धार्थ अक्षय को रिप्लेस करते नज़र आएंगे। हालांकि फिल्म के मेकर्स द्वारा इस फिल्म के कास्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

अक्षय के बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला

रॉउडी राठौर से पहले ‘भूल भुलैया’ का भी सीक्वल बन चुका है। भूल भुलैया टू में कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस किया था। वहीं अब रॉउडी राठौर के सीक्वल से भी अक्षय को कास्ट ना करने की खबर सामने आ रही है। फिल्मों से रिप्लेस होने का कारण अक्षय की फ्लॉप फिल्में भी एक कारण हो सकती है।

अक्षय ने बैक टू बैक पांच फ्लॉप फिल्में दी है। फिल्म रॉउडी राठौर साल 2012 में आई थी। जिसमें अक्षय के डबल रोल थे। फिल्म को दर्शकों द्वारा फिल्म को खूब पसंद किया गया था। लेकिन इन दिनों अक्षय का फ़िल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।