अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी ग्रेटर नोएडा कर रहा है। पहले दिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ। तो वहीं दूसरे दिन बदइंतजामी के चलते मैच रद्द हो गया। मंगलवार को आउट फील्ड सुखी नहीं थी। अब खबर आ रही है कि तीसरे दिन भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू नहीं हो पाया। बुधवार को भी नोएडा में भारी बारिश हुई। जिसके कारण मैदान में पानी भर गया। बता दें कि इसके अलावा एक कैटरिंग स्टाफ वॉशरूम में बर्तन धोता नजर आया।
आउटफील्ड सुखाने के लिए नहीं है पर्याप्त इंतजाम
आउटफील्ड को सुखाने के लिए स्टेडियम में पर्याप्त इंतजाम मौजूद नहीं थे। ग्राउंड को सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखों का सहारा लिया जा रहा था। लेकिन ये कोशिश नाकाम रही। अब तक मैच में टॉस भी नहीं हो पाया है। ना सिर्फ ग्राउंड में बल्कि पवेलियन में भी बदइंतजामी देखने को मिली। जिसके चलते खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड सभी काफी परेशान दिखे।
वॉशरूम में धुल रहे बर्तन
इसके साथ ही बर्तन को वॉशरूम में धोया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के इंतजाम की असली पिक्चर दिखा रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि वॉशरूम के पानी से एक कैटरिंग स्टाफ बर्तन धो रहा है।
स्टेडियम पर पहले लग चुका है प्रतिबंध
बता दें कि इस स्टेडियम में आखिरी मुकाबला मार्च 2017 में खेला गया था। आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया था। साल के अंत में मैच फिक्सिंग के मामले सामने आने के बाद BCCI ने स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके चलते यहां पर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।