हर कोई अलग-अलग चेहरे की समस्या से परेशान है। आज कल के दौर में धूल ,प्रदुषण और खान-पान से चेहरा बेजान ,रूखा हो जाता है। हर कोई चाहता है की उसके चेहरे पर किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे, पिम्पल्स ना हो। उसकी त्वचा चमकती रहे। पिम्पल्स और एक्ने नेचुरल हैं और हर कोई इसे अपने जीवन में एक बार तो एक्सपीरियंस करता ही है।
पार्लर में कई प्रकार के ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं पर वह बहुत महंगे होने की वजह से बजट में फिट नहीं बैठते। तो ऐसा क्या करें जिससे घर बैठे ही आपको चमकती और बेदाग़ त्वचा मिल जाए। हर किसी की त्वचा अलग अलग होती है। किसी की ड्राई तो किसी की ऑयली। यह कुछ ऐसे टिप्स है जिसे किसी भी स्किन टाइप के लोग अपनी जीवन शैली में अपनाकर बेदाग त्वचा पा सकते हैं।
अपने चेहरे को नियमित रूप से धोएं
बेदाग चेहरे के लिए अपने चेहरे को कम से कम दो बार अवश्य धोएं। एक सुबह और दूसरा सोने से पहले। चेहरा धोने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल न करें। साबुन आप की त्वचा के लिए कठोर हो सकता है। इसलिए जरुरी है की आप अपने चेहरे को अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस वाश से धोएं। अगर आप मेकअप लगाते हैं तो सोने से पहले अपना चेहरा धोना न भूलें।
त्वचा को हमेशा रखें मॉइस्चराइज
मुँह को धोने के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। स्किन हाइड्रेट रहेगी तो आपकी त्वचा में नमी बरक़रार रहेगी। जिससे आपकी त्वचा मुलायम और स्मूथ होगी। मॉइस्चराइजर स्किन को डैमेज होने से भी बचाएगा।
घर से बाहर हमेशा सनस्क्रीम लगाकर ही निकलें
जब कभी भी आप घर से बाहर जाएं तो सनस्क्रीम जरूर लगाएं। हमेशा ऐसे सनस्क्रीम का प्रयोग करें जिसमे एसपीएफ प्रोटेक्शन हो। सनस्क्रीम आपकी त्वचा को धूप की हार्मफुल युवी किरणों से बचाएगा। आप अगर घर पर है तब भी सनस्क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पानी पीना खूबसूरत त्वचा के लिए है जरुरी
अगर आप नियमित रूप से पानी पीती हैं तो आपकी त्वचा सुंदर और जवान लगने लगती है। नियमित रूप से पानी पीने से आपका शरीर ढंग से फंक्शन करता है। यह आपके शरीर ही नहीं बल्कि आपके चेहरे के लिए भी फायदेमंद है।
शरीर को पानी की जरूरत होती है और त्वचा को भी नमी खोने का खतरा होता है। दिन भर नियमित रुप से पानी पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। इसलिए दिन में कम से कम आठ गिलास पानी तो अवश्य पिएं। पानी आपके चेहरे को सुंदर रखने में मदद करता है।
पौष्टिक आहार है सुंदरता का राज
अगर आप नेचुरल तरीके कसे अपनी त्वचा को साफ़ सुथरा और जवां बनाना चाहते हैं तो अपने जीवन में एक हेल्दी डाइट अपनाएं। आपके खाने में सम्पूर्ण रूप से सारे नुट्रिएंट्स मौजूद होने चाहिए। आहार में आप हरी सब्जियां और फल का सेवन कर सकते है। हरी सब्जियां और फल आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो प्रदान करते है। जंक फ़ूड और ज्यादा ऑयली फ़ूड अवोईङ करें।
आठ घटें की नींद भी है जरुरी
आपकी सुंदर बेदाग त्वचा के लिए नींद पूरी करना बेहद ही जरूरी है। नींद पूरी लेने से शरीर के साथ साथ आपकी स्किन को भी आराम मिलता है। सोने से आपकी त्वचा एकदम फ्रेश और जवां हो जाती है। नींद पूरी न होने से आँखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं। इसलिए कम से कम आठ घंटे की नींद तो जरूर लें।