ChampawatBig News

दिल्ली हादसे से सबक ले रहा प्रशासन, SDM ने किया कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण, मचा हड़कंप

बीते दिनों दिल्ली के कोचिंग संस्थान में छात्रों के साथ हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को कोचिंग संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने नगर के होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया.

SDM ने किया व्यावसायिक संस्थानों और होटलों का औचक निरीक्षण

एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत आज नगर के सभी होटलों व व्यवसायिक संस्थानों के बेसमेंटों का निरीक्षण किया गया और घटना दुर्घटना के वक्त बाहर निकलने के लिए आपातकालीन रास्तों, अग्निशमन यंत्रों व विद्युत लाइनों की जांच की गई ताकि आगजनी, जल भराव व घटना दुर्घटना होने पर लोग बाहर निकल सके और कोई जनहानि न हो.

एक लाइब्रेरी को किया सील

एसडीएम ने बताया जिन प्रतिष्ठानों में कमी पाई गई है उन प्रतिष्ठानों के स्वामियों को जल्द से जल्द कमी को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की संस्थानों में औचक निरीक्षण जारी रखेगी. नगर के सभी कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी की जांच पूरी कर ली गई है. मानक के अनुरूप न पाए जाने पर एक लाइब्रेरी को बंद किया गया है. इसके साथ ही कुछ कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजे गए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button