हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से हुए नुकसान में प्रशासन पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है। विधायक हृदयेश का कहना है कि आपदा के कारण यहां हुए नुकसान को लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
आपदा के नुकसान को लेकर प्रशासन नहीं गंभीर
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि गौला पुल में ही 9 करोड़ से अधिक का दो साल पहले काम हुआ था। सबसे पहले तो एनएचएआई के काम का ऑडिट होना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या काम किया कि इस बार बरसात में पुल का एप्रोच बह गया। फिर से आईआईटी रुड़की की टीम को बुलाकर सर्वे कराया जा रहा है। लेकिन धरातल पर काम के नाम पर अभी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।
प्रशासन आपदा के कार्यों में तेजी दिखाने को लेकर गंभीर नहीं
विधायक ने कहा की प्रशासन शहर को तोड़ने में लगा है। आए दिन लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं और घरों पर लाल निशान लगाने के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है। इधर आपदा से नुकसान की मार झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। प्रशासन आपदा के कार्यों में तेजी दिखाने को लेकर गंभीर नहीं है।
बीते दिनों आई आपदा में हल्द्वानी में हुआ भारी नुकसान
बीते दिनों हुई बारिश के कारण हल्द्वानी में भारी नुकसान हुआ है। जहां एक ओर कई सड़कें टूट गई हैं तो वहीं गौला नदी के उफान पर आने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते गौला पुल का एक हिस्सा टूट गया है। जिस से अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा पैदा हो गया है। पुल का पुस्ता टूटने के कारण आवाजाही रोक दी गई है।