प्रभास और कृति सेनन की फिल्म काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के बाद अब फैंस फिल्म के टेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को दस्तक देगी। इसके साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर भी बहुत जल्द रिलीज़ किया जाएगा।
- Advertisement -
इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
फिल्म आदिपुरुष सिनेमा घरों में जल्द दस्तक देने वाली है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक खबर आई है। खबरों की माने तो फिल्म का ट्रेलर नौ मई को रिलीज़ किया जा सकता है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर से पहले यानी की आठ मई को मेकर्स फिल्म की स्क्रीनिंग हैदराबाद में रखेंगे। जहा पर फैंस को आदिपुरुष का ट्रेलर देखने को मिलेगा।
फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
बता दें की जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। तब फिल्म विवादों के घेरे में आ गई थी। सोशल मीडिया पर भी यूजर फिल्म को काफी ट्रोल कर रहे थे। कभी फिल्म में रावण के लुक पर तो कभी हनुमान तो कभी राम की भूमिका निभाने वाले प्रभास पर यूजर जमकर बरस रहे थे।
इसके अलावा राव नवमी के अवसर पर जब फिल्म के मेकर्स द्वारा राम का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। तब भी काफी विवाद हुआ था। फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज़ की जाएगी। विवादों के बीच इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा ये जानना काफी मजेदार होगा।