लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर फेमस हुई अभिनेत्री मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) के घर खुशियां आई है। अभिनेत्री ने बच्चे के रूप में नन्ही परी को जन्म दिया है। ऐसे में पूरे परिवार ने बच्ची का जोरो-शोरो से स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो परिवार के साथ जश्न मनाती नजर आ रही है। बता दें कि साल 2019 में मोहिना ने सुयश रावत से शादी रचाई थी। मोहिना का पहले से एक बेटा है जिसका नाम अयांश है। ऐसे में अब बेटी के आने से परिवार काफी खुश है।
Mohena Kumari को अस्पताल से मिली छुट्टी
बता दें कि मोहिना कई चर्चित सीरियल का हिस्सा रह चुकी है। उन्होंने ‘कुबूल है’, ‘नया अकबर बीरबल’, ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ आदि टीवी शोज किए है। अभिनेत्री को पहचान शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति गोयनका सिंघानिया के किरदार से मिली। बेटी को जन्म देने के बाद अब मोहिना अस्पताल से घर आ गई है। जहां परिवार वालों ने उनका और बेटी का शानदार स्वागत किया।
मोहिना का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोहिना के पति, बेटा नजर आ रहे हैं। इस दौरान अयांश अपनी छोटी बहन से मिल रहा है। आसपास बाकी परिवार वाले भी मौजूद हैं। इस वीडियो पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही मोहिना को वीडियो में कमेंट कर बधाई भी दे रहे हैं।
अभिनय के साथ डांस में भी माहिर हैं मोहिना
शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अभिनेत्री के अलावा मोहिना डांस में भी माहिर हैं। फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ भी मोहिना ने काम किया है। सोशल मीडिया पर इसी साल 13 मार्च को अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी।