फेमस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। वह धनबाद जिले के निरसा विधानसभा में पहुंचे थे। वो प्रचार कर रहे थे इस दौरान उनकी जेब कट गई। अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से ऐलान किया जा रहा है कि जिस किसी ने पर्स चोरी किया है, वह वापस लौटा दो।
मंच से किया चोरी का ऐलान
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से नेता कह रहे हैं, आपसे आग्रह है, जिस किसी ने भी मिथुन दा का पर्स लिया है, वापस कर दो। बता दें कि इस जनसभा में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, बड़ी संख्या में लोग मिथुन दा को देखने आए थे।
मिथुन का नहीं आया कोई बयान
मंच से पर्स चोरी का ऐलान होते ही मिथुन कार्यक्रम से चले गए। उनका पर्स खोजने की पूरी कोशिश की गई लेकिन पर्स नहीं मिला। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की बात कही लेकिन इस मामले में मिथुन की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।