Udham Singh NagarBig News

महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटते थे आरोपी, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

उधमसिंह नगर पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठगी को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

बता दें ऊधमसिंहनगर के कोतवाली खटीमा क्षेत्र से महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने के मामले सामने आए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

जानकारी के अनुसार आरोपी दो-तीन दिनों से भूखे रहने और घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की बात कहकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते थे.

अन्य राज्यों में भी की थी ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इस तरह से ठगी को अंजाम दे चुके थे. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दो हजार रुपए का के ईनाम देने की घोषणा की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button