भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के पुत्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला किया दर्ज। आरोपी जितेंद्र गुप्ता को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
- Advertisement -
उधम सिंह नगर जिले कोतवाली खटीमा निवासी व भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के बेटे की 15 नवंबर को जहर खाने से मौत हो गई थी। जिस पर गंभीर सिंह धामी ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी कि उसने उनके पुत्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। खटीमा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देर रात आरोपी जितेंद्र गुप्ता को ऋषिकेश से उनके एक मित्र के घर से गिरफ्तार किया है। आज खटीमा पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।