जम्मू संभाग के जिला उधमपुर में बड़ा हादसे हुआ है । यहां धूमधाम से बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा था । देविका और तवी नदी के संगम स्थल बैनी संगम में बैसाखी का मेला आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान चिनैनी में बैसाखी मेले के दौरान पुल टूट गया। पुल टूटने से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं
बैसाखी मेले के बीच टूटा पुल
बैसाखी मेले में लोग अपने घरों से मेले में घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान पुल टूटने से 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एसएसपी उधमपुर डॉ. विनोद ने बताया कि पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
पशुशाला की छत गिरने से हुआ था हादसा
इससे पहले गुरुवार को पुंछ के गांव खनेतर में एक पशुशाला के छत गिरने से 35 महिलाएं घायल हो गईं हैं। लोगों ने उन सभी घायलों को राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन महिलाओं का गंभीर चोटें आने के कारण उपचार जारी है। जबकि, बाकी सभी महिलाओं को मरहम पट्टी कर देर शाम तक घर भेज दिया गया।