बॉलीवुड के निर्देशक आर.बाल्की की आने वाली फिल्म घूमर एक पैरा क्रिकेट स्टार पर आधारित है। जिसकी शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी है। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक इस फिल्म में पैरा क्रिकेटर के कोच का किरदार निभाएंगे। बता दें की बाल्की और अभिषेक ने इससे पहले पा फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।
- Advertisement -
पैरा क्रिकेटर पर आधारित है फिल्म
फिल्म घूमर एक पैरा क्रिकेट स्टार पर आधारित है। इस फिल्म की प्रेरणा हंगरी से ली गई है। हंगरी की राइट हैंड शूटर कैरोली टकाक्स का एक हाथ काम न करने के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी और ओलिंपिक में दो गोल्ड मैडल भी अपने नाम किए। फिल्म में दर्शाया गया है की किन परिस्तिथियों से एक पैरा क्रिकेट स्टार को गुजरना पढता है। ओर उनकी लाइफ में कितना स्ट्रगल होता है। फिल्म का निर्देशन आर.बाल्की कर रहे है।
कोच की भूमिका निभाएंगे अभिषेक
फिल्म में अभिषेक बच्चन पैरा क्रिकेट खिलाडी के कोच बने हुए है। तो वहीं अंगद बेदी क्रिकेटर के लव इंटरेस्ट की भूमिका में नज़र आएंगे। एक्ट्रेस शबाना आज़मी भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। पैरा क्रिकटर की भूमिका में सैयामि खेर नज़र आएगी।
चुनौतियों से भरपूर रहा सैयामि का किरदार
फिल्म में पैरा क्रिकेट स्टार की भूमिका निभाने वाली सैयामि बताती है की एक पैरा क्रिकेटर की भूमिका निभाना आसान नहीं था। पैरा खिलाडी को अपने जीवन में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वह कई छोटी छोटी चीज़ों में खुद को असहाय पाते है। जो हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते है। सैयामि ने कहा फिल्म के दौरान उनका ध्यान इन सब चीज़ों की तरफ गया। उन्होंने बताया की उनका स्ट्रगल पैरा एथलिट के सामने कुछ भी नहीं है।
- Advertisement -
सैयामि ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा की बचपन से ही मै क्रिकेट खेलती आयी हूँ। मै दाएं हाथ से गेंदबाजी करती हूँ पर फिल्म में मुझे बाएं हाथ से गेंदबाजी करनी पड़ी। जिसमें उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा।