बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म’ घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर मुख्य भूमिका में है। फिल्म में सैयानी खेर एक महिला क्रिकेटर अनिका का रोल प्ले कर रही है। तो वही अभिषेक बच्चन एक कोच बने है।
घूमर का ट्रेलर हुआ रिलीज़
फिल्म की कहानी महिला क्रिकेटर अनिका पर आधारित है। जो देश के लिए क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहती है। उनका भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन भी हो जाता है। लेकिन उनके साथ एक ऐसा हादसा होता है जिसके बाद उनके अंदर जीने की चाह भी नहीं बचती।
अमिताभ बच्चन भी होंगे फिल्म का हिस्सा
फिल्म में अभिषेक के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे।
ट्रेलर में उनकी थोड़ी सी झलक देखने को मिली। ऐसे में अब अमिताभ का फिल्म में कैमियो है या फिर वो सपोर्टिंग रोल में नज़र आएंगे। ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
कब होगी फिल्म रिलीज?
फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी एहम किरदार नभाते हुए नज़र आएंगे।फिल्म का निर्देशन आर बाल्की द्वारा किया गया है। आर बाल्की जो चीनी कम, पैडमैन और पा जैसी फिल्में बना चुके है। घूमर 18 अगस्त 2023 रिलीज की जाएगी।