ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के बीच फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ये बात हम नहीं सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं। दोनों के बीच तलाक के रूमर्स भी फैल रहे है। लेकिन इन बातों पर कपल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। इन अटकलों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या बच्चन की तारीफ की है। उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात कही है। साथ ही पत्नी का आभार भी जताया है।
अभिषेक बच्चन ने मीडिया से बातचीत के दौरान पत्नी का जताया आभार
हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’(I Want to Talk) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का निराशाजनक परफॉर्मेंस रहा। लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को काफी तारीफें मिल रही है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक बीमार पिता और उसकी बेटी के साथ रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है।
अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
इसी बीच मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने अभिनय करना बंद कर दिया क्योंकि वह बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थीं। हमें कभी भी पिताजी के आसपास न होने की कमी महसूस नहीं हुई। मुझे लगता है कि काम के बाद दिन के अंत में आप रात को घर आते हैं।”
अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को जया बच्चन से कम्पैयर करते हुए आगे कहा, “मेरे घर में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह से देखते हैं। वे आपको थर्ड पर्सन के रूप में नहीं देखते हैं, वे आपको फर्स्ट पर्सन के रूप में ही देखते हैं।”