सोशल मीडिया पर काफी दिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya rai Bachchan) और अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के बीच तलाक की अफवाहें फैल रही थी। इस अफवाह को हवा तब मिली जब अंबानी की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे। जिसके बाद अभिनेता ने एक तलाक वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर लाइक किया था। इससे अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया। हाल ही में अभिनेता का एक डीपफेक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वो ऐश्वर्या से तलाक लेने की बात कर रहे थे। ऐसे में अब इस मामले में अभिनेता ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है।
अभिषेक बच्चन ने दिखाई वेडिंग रिंग
एक इंटरव्यू के दौरान Abhishek Bachchan ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए इन सभी अफवाहों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि वो अभी भी शादीशुदा है। उस बारे में कुछ और कहने के लिए मेरे पास नहीं है। पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। जो बहुत ही दुख की बात है। आगे उन्होंने कहा कि आपको तो कहानियां बनानी है। ठीक है। हम सेलिब्रिटी है इसलिए हमें ये स्वीकार करना होगा।
डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल (Abhishek Bachchan Deepfake Video)
बता दे कि हाल ही में अभिनेता का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो तलाक की बात करते नजर आए। उस वीडियो में वो कहते नजर आए की ऐश्वर्या और वो तलाक ले रहे हैं। हालांकि ये वीडियो फेक निकला।वायरल हुआ वीडियो मनगढ़ंत था। इसके बाद ही अभिनेता ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्में (Abhishek Bachchan Work Front)
अभिषेक बच्चन की वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म किंग में नजर आएंगे । इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी लाड़ली बेटी सुहाना मुख्य भुमिका में है। इसके साथ ही अभिषेक बी हैप्पी में भी अभिनय करते नजर आएंगे।