छह अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। RCB के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनिएल डिविलियर्स ने मैच से पहले एक गेम में हिस्सा लिया।
- Advertisement -
गेम का नाम ‘क्विक फायर राउंड’ था जिसमे दोनों को ही एक शब्द में तेजी से सवाल का जवाब देना था। खेल में कई सारे सवाल पूछे गए जिसमें से एक सवाल आईपीएल की पसंदीदा टीम के बारे में भी था। जिसमें एबी अपनी पत्नी का जवाब सुनकर हैरान रह गए।
पत्नी के KKR को सपोर्ट करने से हैरान हुए एबी
खेल में कई सवाल पूछे गए। जैसे पसंदीदा खाना या फिर पसंदीदा कलाकार। इन सवालों के बाद एबी और उनकी पत्नी से पूछा गया की उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है। जिसके जवाब में डिविलियर्स ने आईपीएल टीम RCB को चुना। अपनी पत्नी का जवाब सुनकर एबी हैरान रह गए। उनकी पत्नी ने शाहरुख़ खान की टीम KKR को अपनी पसंदीदा टीम बताया। जिसके बाद एबी को लगा की वह मजाक कर रही है। जवाब में डेनिएल ने कहा की शाहरुख़ खान उनका प्यार है इसलिए उन्हें KKR पसंद है।
जानें RCB और KKR का मुकाबला कैसा रहा
कल के मुकाबले में KKR ने 81 रनों से RCB को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की टीम ने सात विकेट खोकर 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB 123 रनों पर ही आल आउट हो गई। जहां ओपनिंग में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के बीच में थोड़ी साझेदारी बनी थी पर विराट के आउट होते ही मानो विकेट की लड़ी लग गई हो। RCB में कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। जिसकी वजह से RCB इतने बड़े मार्जन से मैच हार गई।
- Advertisement -
जानें आज किसका है मुकाबला
आज का मुकाबला हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगा। के एल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स और एडन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिड़ेगी। मैच अपने निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होग।