हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। आप ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप ने उन 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इनमें समालखा से बिट्टू पहलवान, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा और उचाना कलां से पवन फौजी शामिल हैं।