दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरु कर दी है। इसे लेकर पार्टी ने मीटिंग की कवायद भी तेज कर दी है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर एक अहम बैठक हुई। इसमें आम आदमी पार्टी ने फैसला किया कि 1 सितंबर से आप सरकार आपका विधायक आपके द्वार कैंपेन की शुरुआत करेगी। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की पदयात्रा भी जारी रहेगी।
जम्मू कश्मीर चुनाव पर क्या बोले आप नेता?
वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि अभी वहां पहले फेज में तकरीबन 24 सीटों पर चुनाव है। हमने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। आगे और भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होनें कहा जहां हम मजबूत है वहां चुनाव लड़ेंगे।