- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के लिए आप ने कमर कस ली है। दिल्ली के साथ उत्तराखंड में सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी जोरों शोरों से मेहनत कर रही है। वहीं आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल पद से रिटायर अजय कोठियाल भी खासा प्रचार कर रहे हैं।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के 4 विधानसभा सीटों पर अपने प्रभारी नियुक्त किए हैं। आप ने गदरपुर से जरनैल सिंह काली, सोमेश्वर से हरीश चंद्र आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा और पिरान कलियर से शादाब आलम को प्रभारी नियुक्त किया है, जो अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे.