Dehradunhighlight

IAS चंद्रेश यादव के बेटे ने ISC Exam में मारी बाजी, उत्तराखंड में किया टॉप

Aakarsh Gunjesh tops in uttarakhand in ISC Exams

 

उत्तराखंड सरकार में सचिव चंद्रेश यादव के पुत्र आकर्ष गूंजेश ने ISC की 12वीं कक्षा में 99.25% प्रतिशत अंक पाकर उत्तराखंड को टॉप किया है। गूंजेश की इस उपलब्धि से उनके परिजनों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

हाल ही में जारी हुए ISC परीक्षा के परिणामों में आकर्ष गूंजेश ने 12वीं कक्षा में 99.25 फीसदी अंक हासिल किए हैं। गूंजेश देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्र हैं। मेधावी आकर्ष गूंजेश शुरु से ही अपनी पढ़ाई को लेकर सतर्क रहे। गूंजेश ने सभी विषयों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.25 फीसदी अंक पाकर उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। भविष्य में आकर्ष इंजीनियर बनने का ख्वाब रखते हैं।

गूंजेश के पिता चंद्रेश यादव IAS हैं और उत्तराखंड शासन में सचिव हैं। वो राज्य के तेज तर्रार अफसरों में गिने जाते हैं।

Back to top button