रूड़की में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ कांवड़िए और चालक घायल हो गया।
ट्रक के वाहन को टक्कर मारने से हुआ दर्दनाक हादसा
रूड़की में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में नौ कांवड़िए घायल हो गए। जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी कांवड़िए दिल्ली निवासी हैं।
चालक समेत चार की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दिल्ली निवासी नौ कांवड़िए रात करीब दो बजे हरिद्वार जल लेने के लिए निकले थे। सभी कांवड़िए छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार की तरफ आ रहे थे।
तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें नौ कांवड़िए घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद चार कांवड़ियों समेत चालक की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।