देहरादून : एक बार फिर से उत्तराखंड की सत्ता में बीजेपी काबिज हो गई है। भले ही सीएम धामी हार गए हैं लेकिन प्रदेश में सरकार भाजपा की बनी है। बता दें कि भाजपा ने 48 सीटें हासिल की है तो वहीं कांग्रेस 18 पर आकर अटक गई है। बाकी 4 सीटें अन्य को है।
बता दें कि बात करें देहरादून के चकराता सीट की तो एक बार फिर से प्रीतम सिंह ने बंपर वोटों से जीत हासिल की है। वहीं देहरादून में इस बार एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। बता दें कि देहरादून में पहली बार कोई महिला विधायक बनी है। कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को हराया हैष
इस तरह उन्होंने सियासत में कपूर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है। बता दें, हरबंस कपूर आठ बार विधायक रहे हैं, पिछले साल उनके आकस्मिक देहांत के बाद कैंट सीट रिक्त हो गई थी