Big NewsDehradun

खुशखबरी : उत्तराखंड पुलिस विभाग में होंगी 3000 सिपाहियों की भर्ती

khabar ukदेहरादून : उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. जी हां उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द 3000 भर्तियां होंगी, शासन की हरी झंडी मिलने पर ये भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों औऱ देशों की ओर रुख कर रहे हैं. बात करें सरकारी नौकरी की तो आज से समय में सरकारी नौकरी ही सबकी चाह है ऐसे में उन युवाओं केलिए खासी खुशखबरी है जो कि पुलिस में भर्ती होकर राज्य के लिए राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं.

1700 पद पुलिस यातायात और 1300 पद सिविल पुलिस के लिए रिक्त पदों पर भर्तियां

जी हां आपको बता दें कि पुलिस विभाग में तीन हजार कांस्टेबलों की भर्ती करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि विभाग साथ ही कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति की तैयारी में भी गै. जिसके लिए पुलिस विभाग ने उत्तराखंड शासन को रिक्त पदों का प्रस्ताव भी भेजा दिया है जिस पर सिर्फ शासन की हरी झंडी दिखाना बाकी है. विभाग ने कुल 1700 पद पुलिस यातायात और 1300 पद सिविल पुलिस के लिए रिक्त पदों का प्रस्ताव भेजा है.

प्रस्तावित महाकुंभ के चलते नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा

बता दें 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ के चलते नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा है ताकि अतिरिक्त फोर्स कुंभ मेले में रहे और सुरक्षा के कड़े इंतेजामात पुलिस विभाग की तरफ से किए जा सकें. क्योंकि महाकुंभ में देश भर से लोग भारी संख्या में उत्तराखंड पधारते हैं ऐसे में पर्याप्त फोर्स का मौजूद रहना जरुरी है.

देखने वाली बात होगी की आखिर शासन द्वारा इस भर्ती के लिए हरी झंंडी कब मिलती है और कब तक भर्ती के लिए आवेदन, शारिरिक दक्षता के साथ और लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है.

khabar uk

Back to top button