
Maharashtra dy CM Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बारामती(Baramati) में लैंडिग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड कर रहा था तभी ये हादसा हुआ। इस प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट और सुरक्षाकर्मी, प्लेन स्टाफ समेत पांच लोग सवार थे। सभी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Who Was Ajit Pawar: 6 बार डिप्टी सीएम, 8 बार विधायक… जानें कौन थे अजित पवार?

डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार मुंबई से चार्टर्ड प्लेन में बारामती गए थे। जहां पर प्लेन रनवे से फिसल गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें:- दूर तक धुआं ही धुआं…शव आधे जले हुए, देखिए Ajit Pawar विमान क्रैश की दर्दनाक VIDEOS

विमान में सवार सभी लोगों की गई जान
बता दें कि वो महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए बारामती में सभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। इससे पहले ही ये हादसा हो गया। इस दौरान शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली में थे। इस हादसे के बाद वो तुरंत ही पूरे परिवार के साथ बारामती निकल गए हैं।