UttarakhandBig News

AI या सच्चाई? उर्मिला सनावर के खुलासों पर सुरेश राठौर की चुप्पी से उठे बड़े सवाल

सोशल मीडिया पर सामने आए ऑडियो–वीडियो और तस्वीरों के बाद पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। उर्मिला सनावर द्वारा लगातार किए जा रहे खुलासों ने इस पूरे मामले को निजी विवाद से आगे बढ़ाकर सार्वजनिक बहस का विषय बना दिया है।

वायरल ऑडियो और वीडियो को सुरेश बता चुके हैं AI जेनरेटेड

उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर कई ऑडियो वायरल किए हैं, जिनमें उन्होंने सुरेश राठौर से जुड़े रिश्तों और घटनाओं को लेकर बड़े दावे किए हैं। इन खुलासों के जवाब में सुरेश राठौर लगातार यह कहते आए हैं कि वायरल ऑडियो और वीडियो AI जेनरेटेड हैं और सच्चाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

शादी को सार्वजनिक करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उठ रहे सवाल

लेकिन सवाल यहीं खत्म नहीं होता। उर्मिला सनावर के साथ हुई वह प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें सुरेश राठौर ने खुद मीडिया के सामने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, अब इस पूरे विवाद का अहम बिंदु बन चुकी है। उस दिन की तस्वीरें, जिनमें सुरेश राठौर उर्मिला सनावर के साथ दिखाई दिए थे, क्या उन्हें भी AI जेनरेटेड बताया जाएगा?

मीडिया के सामने मौजूद तस्वीरों में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच करीबी साफ नजर आती है। एक तस्वीर में सुरेश उर्मिला के बाल संवारते हुए भी दिखाई दिए थे। यह तस्वीर न तो किसी निजी चैट से आई थी और न ही सोशल मीडिया के किसी अनजान अकाउंट से, बल्कि मीडिया कवरेज के दौरान सामने आई थी।

ANKITA BHANDARI CASE

उर्मिला का दावा जो भी सार्वजनिक किया उसमें थी सुरेश की रजामंदी

उर्मिला सनावर का दावा है कि उन्होंने जो कुछ भी सार्वजनिक किया, वह सुरेश के ही आधार पर किया गया है। वहीं सुरेश का हर बार AI का सहारा लेना अब कई सवाल खड़े कर रहा है। अगर ऑडियो और वीडियो को AI बताया जा सकता है, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया के बीच ली गई तस्वीरें और सार्वजनिक बयान किस श्रेणी में रखे जाएंगे?

ये भी पढ़ें: कथित पत्नी ने किया था ऑडियो वायरल: सुरेश राठौर ने बताया AI जेनरेटेड, कार्रवाई की मांग

आखिर कब सामने आकर जवाब देंगी सुरेश राठौर?

इस पूरे घटनाक्रम में सुरेश राठौर की भूमिका कभी मुख्य किरदार की तरह दिखती है तो कभी पूरी तरह सवालों में घिरी हुई। दोनों के रिश्तों में आई खटास के बाद आरोप–प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, लेकिन मौजूदा हालात में चुप्पी भी एक तरह का जवाब मानी जा रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सुरेश इन तमाम सवालों पर खुलकर जवाब देंगे या फिर हर सामने आती तस्वीर और हर बयान को AI बताकर किनारा करते रहेंगे। उर्मिला सनावर के खुलासों के बाद यह मामला अब ऐसा नहीं रहा जिसे अनदेखा किया जा सके। जवाब देना अब राजनीतिक और सार्वजनिक जिम्मेदारी बन चुका है।

ये भी पढ़ें: उर्मिला सनावर ने वायरल किया सुरेश राठौर का एक और ऑडियो, अब लिया इस नेता का नाम

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button