
Jyoti Adhikari Sorry Video: जेल में बंद हल्द्वानी की इनफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को आखिरकार बुधवार को जेल से बाहर आ गई। हालांकि जेल से बाहर आते ही उनकी सारी हेकड़ी निकल गई। बाहर आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वो माफी मांगती नजर आ रही है। लेकिन इस वीडियो में उनके तेवर कुछ बदले हुए नजर आए। जहां पहले वो खुद को पहाड़ की शेरनी कहा करती थी अब वहीं शेरनी वीडियो में डरी सहमी हुई माफी मांगती नजर आ रही है।
जेल से रिहा होते ही ज्योति अधिकारी के बदले तेवर!
दरअसल बीते पांच-छह दिनों से ज्योति जेल में बंद थी।सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन एक अधिवक्ता की मौत के चलते उनकी जमानत टल गई। अगले दिन 13 जनवरी यानी मंगलवार को हल्द्वानी कोर्ट में ज्योति अधिकारी की जमानत पर सुनवाई हुई जहां उन्हें जमानत दे दी गई।
बुधवार को औपचारिकताएं पूरी की गई। जिसके बाद 14 जनवरी को ज्योति अधिकारी जेल से रिहा हुई। बता दें कि वो 6 दिन के लिए जमानत पर रिहा हुई है।
वीडियो पोस्ट कर ज्योति अधिकारी ने मांगी माफी Jyoti Adhikari Sorry Video
रिहा होने के बाद ही उन्होंने देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपनी दिल की बात रखी। वीडियो में ज्योति ने ये साफ किया कि उनकी मंशा किसी की भी भावनाए आहत करने की नहीं थी। इसके बावजूद अगर किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची हो तो वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
अकिता भंडारी केस के विरोध प्रदर्शन में हुई थी शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केस को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पहाड़ की महिलाओं और लोक देवताओं के अपमान के साथ ही खुलेआम दराती लहराई थी। जिसके चलते वो छह दिनों से जेल में बंद थी।
देवी-देवताओं का किया था अपमान
इसका वीडियो खुद उन्होंने इस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। जिसमें वो अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करती नजर आई। उनके खिलाफ जब एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की तो उन्होंने उसे भी धमकी देते हुए एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
कुमाऊं के कई जिलों में दर्ज हुए मुकदमे
उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से एक के बाद एक उनकी मुश्किलें और भी ज्याद बढ़ गई थी। एक के बाद एक अपराध करने को लेकर हुआ यू कि उनके खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में दो मुकदमे दर्ज हो गए। इतना ही नहीं ज्योति अधिकारी पर अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
सात नए मुकदमे हुए दर्ज
गुरुवार को जहां उन्हें पुलिस की ओर से पहला नोटिस तालीम किया गया था वहीं अब तक आते-आते कुमाऊं मडल के अलग-अलग जिलों में उनके खिलाफ और सात नए मुकदमे दर्ज हो गए। हल्द्वानी में तो उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन अन्य जिलों में दर्ज मुकदमे उनके लिए अभी भी मुसीबत बने हुए हैं।
रील बनाकर लोगों से मागेंगे मांगी
तो वहीं ज्योति के वकील जितेंद्र बिष्ट का ने बताया कि उन्हें फिलहाल दोनों मामलों में जमानत दे दी गई है। रील बनाकर सभी लोगों से माफी मागी जाएगी। किसी की भी जानबूझकर भावनाओं को आहत नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी अगर अनजाने में हुए इस कार्य के लिए माफी मांगी जाएगी।