HaridwarBig News

Ankita case: उर्मिला सनावर आज कोर्ट में जमा कराएंगी फ़ोन! बोली ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’

Ankita case: उर्मिला सनावर आज अपने फ़ोन हरिद्वार कोर्ट में जमा कराएगी। ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। बता दें उर्मिला को मंगलवार को अपने फ़ोन जमा करवाने थे। लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। जिस वजह से वो एसआईटी के टीम के सामने पेश नहीं हो पाई।

उर्मिला सनावर आज कोर्ट में जमा कराएंगी फ़ोन

उर्मिला ने पोस्ट कर लिखा “जय बद्री विशाल उत्तराखंड की देवतुल्य जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड के मेरे द्वारा नए खुलासे के कारण कई दिनों तक एक बड़ा आंदोलन चला, प्राण जाए पर वचन न जाए। मैंने उत्तराखंड की जनता से एक वादा किया था की अंकिता भंडारी हत्याकांड केस की सीबीआई जांच होगी। और मेरे पास जो मेन डिवाइस है फोन जिसमें वो वीआईपी का नाम है कोर्ट में जमा कराऊंगी , वो दोनों वचन मैंने निभा दिये।”

मुझे अचानक अस्थमा का अटैक आ गया था: उर्मिला

उर्मिला सनावर ने कहा “मुझे पता है 29 दिसंबर को मैंने अपनी जान की परवाह किए बिना कैसे मैं पंजाब से भागी क्योंकि मेरे पास वो में साक्ष्य वह फोन था जो मुझे उत्तराखंड की जनता को देना था , परसों भी मैं हरिद्वार कोट फोन जमाने जा रही थी लेकिन मुझे अचानक अस्थमा का अटैक आ गया लेकिन ठीक है लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल किया वो उनके विचार उनकी सोच हैं।”

ये भी पढ़ें: “ज्ञान ना बांटे, नया फोन दे दें…”, फोन जमा ना कराने पर ट्रोल हुई उर्मिला सनावर ने दिया करारा जवाब

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button