Haridwarhighlight

Makar Sankranti: हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़, कड़ाके की ठंड के बीच लगाई आस्था की डुबकी

आज 14 जनवरी को माघ मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर भी हर की पैड़ी में भारी भीड़ देखने को मिली। कड़ाके की ठंड में ही हरिद्वार (Haridwar News) गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। देवडोलियों को भी स्नान कराया गया।

Makar Sankranti: कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

माघ मकर संक्रांति की शुरुआत घने कोहरे और ठंड से हुई। इसके बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। देव डोलियों को भी ढोल और दमाऊं की थाप पर लेकर आया गया और गंगा में स्नान कराया गया। बड़ी संख्य में लोग हर की पैड़ी गंगा घाट डुबकी लगाने पहुंचे। ठंड के बाद भी लोगों के बीच उत्साह कम नहीं हुआ। लोग इस दौरान स्नान और पूजा करते दिखे।

23 वर्ष में बना संक्रांति और एकादशी का शुभदायी संयोग

मकर संक्रांति सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण में आना होता है। एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना ही मकर संक्रांति कहलाता है। इस साल एकादशी और संक्रांति एक ही दिन पड़ी। जो की शुभ फलदायी संयोग बन रहा है। जिसके चलते इश दिन स्नान को उत्तम बताया जा रहा है।

Back to top button