Big NewsUttarakhand

Delhi-Dehradun Expressway तैयार: अब सिर्फ ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। करीब 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहा Delhi-Dehradun Expressway अब लगभग तैयार हो गया है और यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

Delhi-Dehradun Expressway, ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली

डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन को छह लेन में ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही देहरादून से दिल्ली का सफर अब सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जो पहले छह से सात घंटे तक लगता था। 340 मीटर लंबी सुरंग और मार्ग पर लगाए जा रहे 12 मोबाइल टावर यात्रियों को बेहतर सुविधा और निर्बाध नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में 90% बनकर तैयार हुआ केबल ग्लास ब्रिज! इस दिन होगा उद्घाटन – Glass Bridge in Rishikesh

वन क्षेत्र में लगाए साउंड बैरियर

बता दें एलिवेटेड का सफर इसलिए भी खास होगा क्योंकि यह राजाजी हिगेर रिज़र्व और शिवालिक वन प्रभाग के जंगल के बीच से गुजर रहा है. इसके अलावा, वन क्षेत्र से गुजरने वाले हिस्सों में शोर कम करने के लिए साउंड बैरियर भी लगाए गए हैं, ताकि पर्यावरण और वन्यजीवों पर असर न पड़े। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली को सहारनपुर, बागपत, बड़ौत और शामली के माध्यम से देहरादून से जोड़ेगा।

PM मोदी कर सकते हैं एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी जल्द ही इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके शुरू होने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच का संपर्क पहले से कहीं अधिक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun Expressway पर जल्द दौड़ेगी गाड़ियां, पांच घंटे का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा, ये रहेगा रूट

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button