हरिद्वार के जमालपुर कला गांव में बुधवार देर रात आठ जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड अचानक कॉलोनी के पास पहुंच गया और सड़क पर दौड़ते हुए खेतों की ओर चला गया। हाथियों के झुंड ने गन्ने के खेतों में घुसकर फसलों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया।
जंगली हाथियों ने मचाया हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घरों में दुबक गए। वहीं कुछ ग्रामीणों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा भी किया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगली हाथी आए दिन आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं।
वन विभाग ने बढ़ाई क्षेत्र में निगरानी
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दे दी गई है और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: देहरादून में देर रात को तांडव मचा रहे हाथी, रिहायशी इलाकों में फैली दहशत, देखें वीडियो


