Mohsin Naqvi: एशिया कप में भारत के साथ की गई नापाक हरकत है लिए अब मोहसिन अली नकवी को गोल्ड मेडल(Gold Medal) मिल रहा है। जी हां, पाकिस्तान की सरकार मोहसिन अली को पुरस्कार देने जा रही है। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने मोहसिन के हाथ से ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद मोहसिन ट्रॉफी लेकर भाग गए थे। जिसके चलते भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी और मेडर नहीं मिल पाए है।
पाकिस्तान की बेशर्मी! पहले तो एशिया कप की ट्रॉफी चुराई
ट्रॉफी अपने साथ ले जाने के बाद काफी सोशल मीडिया पर भी काफी ड्रॉमा हुआ। साथ ही बीसीसीआई ने भी चेतावनी दी थी कि अगर मेडल और ट्रॉफी वापस नहीं की गई तो आने वाली ICC मीटिंग में इसको लेकर ऑफिशियल कार्यवाई की जाएगी। जिसके बाद में ट्रॉफी और मेडल यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिए गए। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है कि ये कबतक भारत पहुंचेंगे।
अब Mohsin Naqvi को दिया जा रहा Gold Medal
जहां एक तरफ क्रिकेट जगत ने नक़वी के इस कदम की निंदा की है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत के खिलाफ इस नापाक हरकत के लिए पाक सरकार उन्हें शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो उत्कृष्टता गोल्ड मेडल से सम्मानित करेगी। कराची में एक औपचारिक पुरस्कार समारोह में नक़वी को ये गोल्ड मेडल दिया जाएगा।