
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ भारत का काफी लोकप्रिय त्यौहार है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।
हालांकि करवा चौथ के दिन महिलाएं सिर्फ वर्त नहीं लेती, बल्कि सज धझ कर तैयार भी होती है। ऐसे में अगर आप भी इस करवा चौथ अपना लुक और स्टाइल को अपग्रेड करना चाहते है तो Taniya Mittal के इन यूनिक ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Karwa Chauth 2025: महिलाए करवा चौथ पर Taniya Mittal के इन यूनिक ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Taniya Mittal) शो में अपनी साड़ी और यूनिक ब्लाउज डिजाइन के चलते काफी सुर्खियों में रही थी। वो अपने साथ बिग बॉस के घर में करीब 800 साड़ी लेकर आईं है।

ऐसे में आए दिन उनकी यूनिक साड़ी और ब्लाउज डिजाइन वायरल होते रहते है। ऐसे में इस करवा चौथ आप उनसे इंस्पिरेशन ले सकती है।

तान्या मित्तल के ब्लाउज़ डिज़ाइनों में आपको सभी तरह के डिजाइन दिख जाएंगे। वो हाफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स, स्ट्रैप स्टाइल, डीप नेक, सेमी स्वीट हार्ट, हैवी सीक्वेंस वर्क, पफ स्लीव्स जैसे ब्लाउजिज वियर कती है। जो कि अलग-अलग साड़ियों के साथ जचते हैं।

वो ज्यादातर हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ प्लेन या सिंपल ब्लाउज़ पहनती है। तो वहीं अगर साड़ी प्लेन है तो वो कंट्रास्ट ब्लाउज या फिर यूनिक डिजाइन वाले ब्लाउज उसके साथ पेयर करती हैं।