UttarakhandBig News

हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, दिल्ली यूनिवर्सिटी में बनी उपाध्यक्ष

हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री हुई है। ज्वालापुर की बेटी दिव्यांशी दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है।

हरिद्वार की दिव्यांशी वर्मा बनी delhi university में उपाध्यक्ष

ज्वालापुर की दिव्यांशी वर्मा पुत्री अवनीश प्रेमी ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम दिल्ली में रोशन किया है। युवा, होशियार और मेहनती divyanshi ने delhi university के साउथ कैंपस में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पर जीत हासिल की है। जिसके बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर है।

delhi university vice president divyanshi verma
हरिद्वार की दिव्यांशी वर्मा बनी delhi university में उपाध्यक्ष

सीएम धामी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दी दिव्यांशी को बधाई

बता दें दिव्यांशी jwalapur के पीठ बाजार की रहने वाली है। उनकी इस उपलब्धि से हरिद्वार जिले में खुशी की लहर है। उनकी जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी और राज्यमंत्री दीप्ती रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की बिटिया ने किया नाम रौशन, बढ़ाया हरिद्वार का मान

लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी की पोती है दिव्यांशी

बता दें दिव्यांशी का परिवार भी लंबे समय से पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़ा रहा है। उनके बाबा स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही लोकतंत्र सेनानी भी रहे हैं। जबकि उनके पिता अवनीश प्रेमी उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार हैं। दिव्यांशी की जीत ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, CM ने जताया दुख

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button