DehradunBig News

देहरादून में बारिश का कहर! निजी इंस्टिट्यूट में जलभराव से 200 छात्र फंसे

देहरादून में भारी बारिश ने तबाही (dehradun district floods) मचाई हुई है। जिले में कई जगहों की सड़कें और पुल ढह गए हैं। इस बीच पौंधा में स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं (dehradun news) फंस गए।

निजी इंस्टिट्यूट में जलभराव से 200 छात्र फंसे

छात्र-छात्राएं के फंसे होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। SDRF द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जलभराव के बीच टीम ने सूझबूझ और तत्परता से कार्य करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

dehradun district floods
छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर को राजधानी देहरादून (dehradun), चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: Dehradun Cloudburst: सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही!, एक युवक का शव बरामद

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button