highlightDehradun

देहरादून में यहां ट्रेन की चपेट में आया शख्स, रेलवे ट्रैक के नीचे बुरी हालत में मिला शव

देहरादून में बीती रात एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रेन की चपेट में आया शख्स

घटना हर्रावाला रेलवे स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि दिनेश कुमार(48) पुत्र चमन लाल निवासी मियांवाला की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है।

मामले की जांच जारी

मामले को लेकर ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल ने पुलिस को जानकारी दी कि घटना करीब साढ़े बारह बजे की है। एक व्यक्ति अचानक झाड़ियों से निकल कर आया और ट्रेन के नीचे आ गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच जारी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button