Dehradunhighlight

Uttarkashi Cloudburst : CS की दून से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर, अधिकारियों के साथ की राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा

Uttarkashi Cloudburst : उत्तरकाशी में 5 अगस्त को आई आपदा के बाद से ही रेस्क्यू अभियान जारी है। इस बीच गुरुवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि राहत व रेस्क्यू कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और हरसंभव तेजी से काम किया जाए।

प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री

प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी एजेंसियां लगातार राहत और बचाव अभियानों में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। साथ ही हेली सेवा के जरिए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर रेस्क्यू किया जा रहा है।

संपर्क मार्गों की बहाली के प्रयास जारी : CS

मुख्य सचिव ने बताया कि संपर्क मार्गों की बहाली, संचार नेटवर्क और अन्य कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द पुनः स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। कई स्थानों पर पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है, जिस पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, वैसे ही संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Uttarkashi Cloudburst LIVE : रेस्क्यू अभियान जारी, 61 लोगों को किया ITBP मातली शिफ्ट

राहत कार्यों के लिए चिनूक ने किया हर्षिल में लैंड

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि राहत कार्यों में वायुसेना की भी मदद ली जा रही है। आज राहत कार्यों के लिए पहली बार चिनूक हेलीकॉप्टर ने हर्षिल में लैंड किया। इसके जरिए एनडीआरएफ के जवानों के साथ आवश्यक उपकरण और सामग्री भी भेजी गई है।

35 लोगों को पहुंचाया जौलीग्रांट एयरपोर्ट

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, चिनूक हेलीकॉप्टर से 35 लोगों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया है। वहीं आज दोपहर 12 बजे तक कुल 135 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। यह अभियान अभी भी जारी है और प्रशासन की कोशिश है कि बाकी फंसे हुए लोगों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button