Uttarakhandhighlight

पंचायत चुनाव : मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कल तय होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 31 जुलाई यानी कल 10,915 पदों के लिए सुबह आठ बजे से शुरू होगा।

आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित होंगे नतीजे

बता दें मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक तैनात रहेंगे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 8,926 जवानों पर होगा। पंचायत चुनाव में कुल 34,151 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आयोग का कहना है कि जैसे मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया, वैसे ही मतगणना भी पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर भी इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।

मतगणना केंद्रों के बाहर लगाई बैरिकैटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकैटिंग कर दी गई है। हर केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई गई है।

विजयी जुलूस पर लगाई रोक

बता दें 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान हुए थे। हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में 69.16% वोट पड़े। आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। जिलों को लिखित आदेश जारी कर कहा गया है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button