Dehradunhighlight

सीएम धामी ने किया इसरो डैशबोर्ड का शुभारंभ, बोले उत्तराखंड जल्द बनेगा ‘स्पेस टेक्नोलॉजी फ्रेंडली स्टेट’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित अंतरिक्ष सम्मेलन-2025 में हिस्सा लिया. यह सम्मेलन विकसित भारत 2047 के निर्माण के लिए हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग विषय पर केंद्रित रहा. कार्यक्रम में इसरो (ISRO) के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन भी मौजूद रहे.

सीएम धामी ने किया इसरो डैशबोर्ड का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड में मॉडल जनपद विकसित करने के लिए इसरो और यूकास्ट (UCOST) द्वारा तैयार किए गए डैशबोर्ड का शुभारंभ किया. इसके साथ ही इसरो द्वारा प्रकाशित एक महत्वपूर्ण पुस्तक का भी विमोचन किया गया.

साइंस सिटी समेत अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना का आर्य जारी : CM

सीएम ने कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आज केवल अनुसंधान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संचार, कृषि, मौसम पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में साइंस सिटी, साइंस एंड इनोवेशन सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना का काम तेज़ी से जारी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन उत्तराखंड को स्पेस टेक्नोलॉजी फ्रेंडली स्टेट बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को साकार करने में यह एक मील का पत्थर साबित होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button