UttarakhandBig News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में जाने कब होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. बता दें बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी है. जिसके बाद उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में मतदान और मतगणना की तिथि का ऐलान हो गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat chunav election new dates) की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. 24 और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि 31 जुलाई को काउंटिंग होगी. बता दें पूर्व की तरह ही दो चरणों में पंचायत चुनाव कराएं जाएंगे. पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. साथ ही 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी.

anchayat chunav election new dates

47 लाख 77 हजार 72 मतदाता डालेंगे वोट

ग्राम पंचायत 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत 7499, क्षेत्र पंचायत 2974, जिला पंचायत के 358 हैं. 66,418 पदों पर चुनाव होंगे. 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से महिला मतदाता 23 लाख 10 हजार 296 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 24 लाख 65 हजार 702 हैं. वहीं अन्य मतदाता 374 हैं. वोटर लिस्ट में कुल 4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button