Dehradunhighlight

चकराता में दर्दनाक हादसा, झरने के साथ गिरा पेड़, दो लोगों की मौत

देहरादून में बीते सोमवार को चकराता के टाइगर फॉल में दर्दनाक हादसा हो गया. झरने के साथ पेड़ गिरने से वहां नहा रहे दो लोगों की मौत हो गई.

झरने के साथ गिरा पेड़

सोमवार को दोपहर दो बजे करीब चकराता के टाइगर फॉल के नीचे कुछ पर्यटक नहा रहे थे. अचानक झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक विशालकाय पेड़ नहा रहे लोगों के ऊपर गिर गया. इस दौरान वहां पानी का लुत्फ उठा रहे एक शख्स और एक महिला पेड़ की चपेट में आ गई. आसपास के लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला.

पेड़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान गीताराम जोशी निवासी चकराता (48) और अलका आनंद (55) पत्नी गोविंद आनंद निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button