Nainitalhighlight

हल्द्वानी मेयर का आरोप: नक्शा पास करने के लिए मांगी जाती है रिश्वत, सांसद के सामने फूटा गुस्सा

नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गया है. लेकिन इस बार आवाज विपक्ष से नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के भीतर से उठी है. बता दें भाजपा के हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने खुद नैनीताल सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हल्द्वानी मेयर ने प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर छोटे-छोटे नक्शे पास करने के लिए दो-दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. मेयर ने कहा कि आम आदमी, खासकर गरीब तबके के लोग जब अपने मकान के नक्शे पास करवाने जाते हैं तो अधिकारी जानबूझकर अड़चनें डालते हैं.

नक्शा पास करने के लिए मांगी जाती है रिश्वत : मेयर

मेयर का कहना था कि अगर कोई व्यक्ति बिना नक्शा पास करवाए मकान बना लेता है, तो प्राधिकरण के लोग मकान सील कर देते हैं, लेकिन रिश्वत देने वालों को बिना रोक-टोक राहत मिल जाती है. गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी की जनता प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है और आए दिन उनके पास लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.

सांसद भट्ट ने दिया उचित आश्वासन

मेयर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के मकान बिना सुनवाई के सील कर दिए गए, जिनकी आज तक कोई सुध नहीं ली गई. बैठक में मौजूद सांसद अजय भट्ट ने मेयर गजराज की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मेयर द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. हम जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button