UttarakhandBig News

केदारनाथ-बदरीनाथ हाईवे जोड़ने वाली टनल अस्थायी रूप से खुली, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा ऐतिहासिक स्तर पर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है. लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सीएम धामी के निर्देश पर केदारनाथ हाईवे और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण टनल को जिला प्रशासन ने अस्थायी रूप से खोल दिया है. बता दें यह टनल अब यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी. जिससे यात्रा मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.

केदारनाथ-बदरीनाथ हाईवे जोड़ने वाली टनल अस्थायी रूप से खुली

टनल के खुलने से उन श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा जो केदारनाथ हाईवे से यात्रा कर रहे हैं. वे श्रद्धालु अब बेलनी पोखरी मार्ग होते हुए सीधे बदरीनाथ हाईवे से जुड़ सकेंगे. इसके अलावा यह मार्ग रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार तक भी आसान पहुंच प्रदान करेगा, जिससे न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रशासन की ओर से इस टनल के रखरखाव और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से यात्रियों को बचाया जा सके. संबंधित विभागों को सतर्क रहने और मार्ग की निगरानी करते रहने के निर्देश दिए गए हैं.

टनल के खुलने से कम होगी यात्रा मार्ग की भीड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ‘चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और अर्थव्यवस्था का केंद्र है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और अविस्मरणीय यात्रा अनुभव मिले. इसी उद्देश्य से राज्य में यात्रा मार्गों को चौड़ा करने, वैकल्पिक मार्ग तैयार करने और आपातकालीन व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं’. टनल के अस्थायी रूप से खुलने से यात्रा मार्ग की भीड़ कम होगी, जिससे विशेषकर आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, पुलिस और राहत वाहनों की आवाजाही भी सहज हो सकेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button