Big NewsUttarakhand

सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी

रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि किसी भी तरह के रक्षा ऑपरेशन या सुरक्षा बलों की मूवमेंट का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.

सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी

मंत्रालय ने चेताया कि बिना अनुमति के कवरेज राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. सरकार ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज सिर्फ अधिकृत अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली जानकारी के आधार पर ही हो सकती है. इससे पहले भी मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2021 के तहत ऐसे प्रसारणों पर रोक के निर्देश दिए थे.

मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी

मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और पत्रकारों से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और उच्चतम नैतिक मानदंड बनाए रखने की अपील की है. केंद्र ने यह कदम करगिल युद्ध, 26/11 मुंबई हमले और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं से मिली सीख के बाद उठाया गया है. सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Restrictions on coverage of military operations

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button