Big NewsPauri Garhwal

श्रीनगरवासियों के लिए बड़ी सौगात : पंच पीपल से स्वीत तक बनेगा 7.5 किमी कॉरिडोर

श्रीनगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस महत्वकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है.

श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को मिली केंद्र से हरी झंडी

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है. नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में डॉ. रावत ने श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को लेकर मजबूत पैरवी की थी. डॉ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में एलिवेटेड रोड़ के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड़ परियोजना पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसके निर्माण को हरी झंड़ी दी.

केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए DPR बनाने के निर्देश

मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड़ के निर्माण को बेहतर विकल्प अपनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द ही इसकी डीपीआर बनाकर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. बता दें अलकनंदा नदी के किनारे पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किलोमीटर ऐलिवेटेडि रोड़ का निर्माण किया जायेगा. एलिवेटेड रोड़ की कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से की जाएगी. इसके अलावा रोड़ से एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई सहित कई प्रमुख संस्थान भी कनेक्ट होंगे.

चारधाम यात्रियों को मिलेगी जाम से राहत

एलिवेटेड रोड़ बनने से जहां श्रीनगर शहर में यातायात दबाव कम होगा. वहीं चार धाम यात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी. रावत ने बताया कि ऐलिवेटेड कॉरिडोर पर्यटन एवं सामरिक आवश्यकताओं की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा. एलिवेटेड परियोजना को अंतिम स्वीकृत मिलने पर डॉ. रावत ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया. साथ ही उन्होंने उन्हें सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन करने और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सहमति दी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button